Business:इन्वेस्ट करे एकमुश्त राशि और कमाए सालाना 50000 तक
1 min read
NEWSTODAYJ_Business:यदि आपके पास एकमुश्त राशि है और आप बुढ़ापे का इंतजार किए बिना आजीवन पेंशन पाना चाहते हैं तो LIC की सरल पेंशन योजना (Saral Pension) में एकमुश्त राशि जमा करते ही 40 की उम्र से ही पेंशन मिलने लगती है।
एनआईसी में एकमश्त राशि सुरक्षित भी रहती है। यानी बैंक अकाउंट में या घर में पैसे रखने या किसी भी योजना में पैसे लगाने से बेहतर है ऐसी योजना में पैसे लगाएं जाएं जिससे पैसे सुरक्षित रहें और रिवर्ट अच्छा मिले।
देखा जाय तो अक्सर 60 साल बाद ही पेंशन ऑफर किए जाते हैं। उसके पहले मंथली कंट्रीब्यूशन करने होते हैं। पर LIC ने ऐसा प्लान लान्च किया है जिसमें आप बुढ़ापे से पहले ही पेंशन का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत 40 की उम्र से ही पेंशन मिलना शुरू हो जाता है।
बस इसमें मंथली की बजाय एकमुश्त रकम जमा करनी होती है। ये प्लान उन लोगों के लिए है जिनके पास जमा पूंजी तो अच्छी है पर मंथली इनकम नहीं है। ऐसे में वे अपनी जमा-पूंजी को सुरक्षित रखते हुए मंथली इनकम पेंशन के रूप में कर सकते हैं।
LIC ने ये योजना 1 जुलाई से लॉन्च की है। इसमें पहला लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस और दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ है। इनमें से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।
इसमें सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ दोनों ऑप्शन मिलते हैं। सिंगल लाइफ में पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेगा उसे पेंशन मिलती रहेगी। पेंशनधारी की डेथ के बाद बेस प्रीमियम नॉमिनी को मिला जाएगा।
ज्वाइंट लाइफ में पति-पत्नी दोनों कवर होते हैं। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस दे दिया जाता है।
एलआईसी ने सरल पेंशन योजना (Saral Pension) की शुरूआत की है। इसमें वो सारे फीचर हैं जो इससे पहले वाले प्लान में नहीं थे। यानी आप 40 से 80 साल की उम्र में कभी भी एकमुश्त रकम जमा कर हर माह, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना पेंशन ले सकते हैं। ये पेंशन आजीवन मिलेगा। पहली लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस सिंगल लाइफ के लिए है। इस योजना में सालाना 12000 रुपये लगाना होगा। इसमें मैक्सिमम निवेश की कोई सीमा नहीं है
ऐसे मिलेगी पेंशन:
मान लीजिए आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपए का सिंगल प्रीमियम जमा किया है, तो अपको सालाना 50250 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे। इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए तो ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस दे दी जाती है।