Burning cars : आपसी रंजिश दो अपराधियों ने कार को लगाया आग , CCTV में कैद हुआ पूरा वारदात…
1 min read
Burning cars : आपसी रंजिश दो अपराधियों ने कार को लगाया आग , CCTV में कैद हुआ पूरा वारदात…
NEWSTODAYJ : लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ पर सेन्हा थाना अंतर्गत सेन्हा चौक के पास खड़ी हुंडई वेन्यू कार संख्या जेएच01डीएस 8965 में अपराधियों ने आग लगी दी। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। स्वर्गीय परमेश्वर साहू के पुत्र व कार मालिक संदीप कुमार साहू और आसपास के लोगों को कार जलने की जानकारी जले कार के टायर फटने के बाद हुई।
इसके बाद संदीप व उसके स्वजन के साथ आसपास के लोग वहां पहुंचे और जल रहे कार को बुझाने का प्रयास किया।हालांकि कार का अगला भाग पूरी तरह से जल गया। बताया जाता है कि आपसी रंजिश में रविवार की रात लगभग 12.00 के आसपास कार में आग लगाने की घटना को अंजाम दो अपराधियों ने दिया। इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ। घटना की जानकारी सेन्हा थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे
डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सेन्हा थाना प्रभारी विरेंद्र एक्का और गोवर्धन तुरी ने पूरे मामले की पड़ताल की। पुलिस अधिकारियों ने संदीप कुमार साहू से पूछताछ करने के बाद सीसीटीवी फूटेज को खंगाला और उसकी मदद से अपराधियों तक पहुंचने में सफलता पाई।सेन्हा थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे यह पता लगाया कि कार में आगजनी की घटना को अंजाम कैसे और किसने दिया है।
यह भी पढ़े…Hathras case : आज HC में सुनवाई,पीड़िता का परिवार CM से करेगा मुलाकात…
इसके बाद सेन्हा थाना पुलिस ने पड़ताल करते हुए लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र से घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त कार मारुति स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या जेएच19बी-1096 का जब्त किया, साथ ही कार के मालिक नीरजन प्रसाद के पुत्र विष्णु गुप्ता समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।