Bullet in mutual dispute : आपसी विवाद में अपराधियों ने युवक पर चलाई गोली , युवक अस्पताल में भर्ती..
1 min read
Bullet in mutual dispute : आपसी विवाद में अपराधियों ने युवक पर चलाई गोली , युवक अस्पताल में भर्ती..
- घायल इमरोज खान पर माजीद अंसारी उर्फ वांटेड ने गाली गलौज करते हुए गोली चला दी, गोली उसके पैर पर लगी है।
- कांके थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल इमरोज को कांके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए।
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड की राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी में आपसी विवाद में अपराधियों ने एक युवक पर गोली चला दी।घायल इमरोज खान पर माजीद अंसारी उर्फ वांटेड ने गाली गलौज करते हुए गोली चला दी, गोली उसके पैर पर लगी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कांके थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल इमरोज को कांके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार करने दौरान बताया गया कि गोली उसके पैर में फंस गया है, जिसके कारण डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया।
पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कांके थाना में मामला दर्ज कराया।कांके थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी में गोली चलने की घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। घटना की जानकारी देते हुए घायल ने पुलिस को बताया कि गाड़ी खड़ा करने को लेकर विवाद शुरू हुआ, बीती रात शादी थी इसी दौरान टेन्ट का काम को लेकर सड़क पर गाड़ी खड़ी थी,
उसी को हटाने को लेकर विवाद हुआ, माजिद अंसारी और उसके दोस्त वसीम ने गाड़ी को हटाने को कहा, जिस पर मैंने कहा कि तुरंत गाड़ी को हटा देता हूं, जिस पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए पिस्टल को लहराते हुए मेरे पैर पर गोली चला दिया।
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि जिसने गोली चलाई है उन लोगों का मनोबल पहले से ही काफी बढ़ा हुआ है, छोटे से विवाद के कारण गोली चलाई गई है, उन्होंने माजिद अंसारी पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।