Budget 2021-22 : प्रधानमंत्री ने पेट्रोल पर 2.50 रुपये और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया सेस…
1 min read
Budget 2021-22 : प्रधानमंत्री ने पेट्रोल पर 2.50 रुपये और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया सेस…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का बजट पेश किया है।इस बजट में पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि बुनियादी ढांचा उपकर यानि सेस लगाया गया है।आज से पेट्रोल और डीजल पर नया कृषि बुनियादी ढांचा विकास उपकर यानी सेस लागू होगा।हालांकि सरकार ने उपभोक्ताओं को इस उपकर के बोझ से बचाने के लिए पेट्रोल पर 2.5 रुपये और डीजल पर 4 रुपये यानि कि उसी अनुपात में उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) में कटौती करने का भी फैसला किया है।पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाने के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार आवश्यक बड़े निवेश के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए सेस लगा रही है।
वित्त मंत्री ने कहा कि अतिरिक्त संसाधनों से देश को विकास की राह पर वापस लाया जा सकेगा।बता दें कि इस बजट में टैक्स में आम आदमी को कोई राहत नहीं दी गई है।हालांकि 75 साल से ऊपर पेंशन लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों को इनकम टैक्स रिटर्न में राहत दी गई है।इसके अलावा इस बजट में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की गई है।वित्त मंत्री ने एक व्यक्ति कंपनियों की घोषणा की है।निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस कदम से स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को फायदा पहुंचेगा।ऐसी कंपनियों को भुगतान की गई पूंजी और टर्नओवर पर प्रतिबंध के बिना बढ़ने के लिए किसी भी समय किसी अन्य प्रकार की कंपनी में रूपांतरण की अनुमति देकर ओपीसी के समावेश को प्रोत्साहित किया जाएगा।
दूसरी तरफ इस बजट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी दी है।उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपने की है।राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार लोगों के हाथों में पैसे देने के बारे में भूल गई है।