BSF ने दिल्ली हिंसा में सब कुछ गंवाने वाले जवान को दी 10 लाख रुपये की मदद
1 min read
BSF ने दिल्ली हिंसा में सब कुछ गंवाने वाले जवान को दी 10 लाख रुपये की मदद
NEWS TODAY-राजधानी दिल्ली मे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में हुई हिंसा मे बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस का घर भीड़ ने जला दिया था. उन्हें बीएसएफ के आईजी ने 10 लाख रुपये की मदद सौंपी है. अनीस छुट्टी लेकर ओडिशा से अपने घर दिल्ली लौट आए हैं. दिल्ली के बीएसएफ हेडक्वार्टर में आईजी डीके उपाध्याय ने मोहम्मद अनीस को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा. बीएसएफ उनके घर का पुनर्निर्माण भी कराएगी.
ये भी पढ़े-सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 370 हटाने का मामला बड़ी बेंच में नहीं जाएगा
भीड़ द्वारा की गई हिंसा में अपना सब कुछ खो चुके अनीस के घर में इसी साल अप्रैल और मई में शादी थी. बीएसएफ ने फैसला किया है कि वह शादी में भी अनीस की मदद करेगी. मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान को शादी के तोहफे के रूप में कल्याण निधि से 5 लाख भी देगा.
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नविन पटनायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से कांस्टेबल को 10 लाख रुपये मंजूर किए हैं. वह ओडिशा के मलकानगिरी जिले के माओवादी प्रभावित जिले में तैनात सीमा सुरक्षा बल की नौवीं बटालियन में कार्यरत हैं.
वहीं बीएसएफ में कॉन्स्टेबल मोहम्मद अनीस ने पत्रकारों से कहा- ‘बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल, इंस्पेक्टर जनरल और डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सभी मेरी बहुत मदद कर रहे हैं. मैं बीएसएफ परिवार का सदस्य होने पर बहुत गौरवान्वित महसूस करता हूं.’