Border inspection : एसएसपी ने बॉर्डर का निरीक्षण किया , अधिकारियों से बात कर पूरी स्थिति का जायजा लिया…
1 min read
Border inspection : एसएसपी ने बॉर्डर का निरीक्षण किया , अधिकारियों से बात कर पूरी स्थिति का जायजा लिया…
NEWSTODAYJ : धनबाद एसएसपी विक्रांत कुमार मिंज द्वारा चिरकुंडा थाना एवं झारखंड बॉर्डर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर कार्यरत सभी पदाधिकारियों एवं कोरोना जांच में लगे अधिकारियों से बात कर पूरी स्थिति का जायजा लिया।
यह भी पढ़े…Coronavirs : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित , ट्वीट कर लोगो को दी जानकारी…
एसएसपी चिरकुंडा थाना में एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, चिरकुंडा अंचल पुलिस निरीक्षक संतोष पासवान, थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, गलफरबॉडी ओपी प्रभारी बशिष्ट नारायण सिंह सहित थाना में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से रूबरू हुए।
यह भी पढ़े…Containment Zone : झरिया, बलियापुर, निरसा में कंटेनमेंट जोन का निर्माण…
तथा कार्यप्रणाली पर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में कोयला चलने नही दिया जाएगा। किसी भी क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी को रोकना वहां के थाना की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए यदि फिर भी जिस किसी थाना क्षेत्र में अवैध तस्करी की सूचना मिलेगी तो सम्बन्धित थाना पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे।