
NEWSTODAYJ_BOLLYWOOD:ड्रग्स मामले में आर्यन खान को 27 दिन जेल में रहने के बाद 30 अक्टूबर को जमानत मिल गई थी। इसमें बता दें कि आर्यन को कड़ी शर्तों के साथ बेल मिली थी उस में लिखा था कि आर्यन को जमानत के दौरान कई शर्तों का पालन करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े… Bollywood:दिवाली के ही त्यौहार पर पटाखों से जल गया अमिताभ का हाथ,शूटिंग करने में हुई परेशानी
उन्हें 1 लाख रुपए बरकर जमानत दी गई थी। उन्हें हर शुक्रवार NCB दफ्तर में हाजिरी भी लगाने को कहा गया था। इसी शर्त को पूरा करने के लिए आज 5 नवंबर कोआर्यन एनसीबी ऑफिस हाजिरी लगाने पहुंचे है!सामने आई कुछ फोटो में देखा जा सकता है कि एनसीबी ऑफिस के बाहर आर्यन के चेहरे पर उदासी देख रही है।