Bollywood news:अनुसूचित जाति समाज के लिए अपमानजनक टिप्पणी मामले में:अभिनेत्री युविका चौधरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
1 min read
Bollywood news:अनुसूचित जाति समाज के लिए अपमानजनक टिप्पणी मामले में:अभिनेत्री युविका चौधरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस में काम कर चुकीं युविका चौधरी ने सोमवार को हांसी (हिसार,हरियाणा) पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर उससे डीएसपी कार्यालय हांसी में बैठाकर पूछताछ की। डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि 3 घंटे पूछताछ करने के बाद युविका चौधरी को पुलिस बेल पर छोड़ दिया गया।
युविका चौधरी के साथ करीब 10 बाउंसर और उसके पति प्रिंस नरूला और उनके अधिवक्ता भी मौजूद थे। बता दें कि युविका चौधरी ने 25 मई को अपने ब्लॉग पर एक वीडियो जारी कर अनुसूचित जाति समाज के लिए एक अपमानजनक टिप्पणी की थी इसके बाद अनुसूचित जाति अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने थाना शहर हांसी मे अभिनेत्री के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता रजत कलसन ने बताया कि इसके बाद उक्त अभिनेत्री ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को खारिज कराने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था।
इसके बाद उक्त अभिनेत्री ने हिसार की अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत स्थापित विशेष अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे 11 अक्तूबर को विशेष अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने उक्त अभिनेत्री को राहत देते हुए उसे अंतरिम जमानत दे दी थी और जांच में शामिल होने के आदेश दिए थे।