Bollywood: सोनू की स्वीटी फिल्म वाली नुसरत भरूचा हुई बीमार, लो ब्लड प्रेशर की हुई शिकायत….
1 min read
Bollywood: सोनू की स्वीटी फिल्म वाली नुसरत भरूचा हुई बीमार, लो ब्लड प्रेशर की हुई शिकायत….
NEWSTODAYJ_बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, नुसरत पिछले 7 दिनों से काफी अस्वस्थ (बीमार) है। नुसरत बमुश्किल खड़े हो या बात कर पा रही थी ।
उन्हें अपनी फिल्म के सेट से सीधे अस्पताल (Nushrratt In hospital) में ले जाया गया ।नुसरत का ब्लड प्रेशर 65/55 तक (Blood Pressure low) गिर गया था जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
दरअसल, जानकारी के मुताबिक, नुसरत की तबियत खराब सेट पर ही हुई थी। नुसरत के माता-पिता को भी उनकी हालत के बारे में पता नहीं था जब तक कि वो हॉस्पिटल में एडमिट नहीं हुई थीं।
वहीं जब नुसरत से इस बारे में सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस सब की पुष्टि की और आगे कहा, “डॉक्टरों ने इसे चक्कर बताया है जो शायद तनाव के कारण हुआ है । नुसरत ने कहा कि -वैसे इस महामारी का हर किसी पर भावनात्मक, शारीरिक और आर्थिक रूप से असर पड़ा है ।