Bollywood: सनी लियोन ने किया गृहप्रवेश,बच्चों के साथ जमकर खाया पिज्जा….
1 min read
Bollywood: सनी लियोन ने किया गृहप्रवेश,बच्चों के साथ जमकर खाया पिज्जा….
NEWSTODAYJ_बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) का हर को दीवाना है। पोर्न इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आज सातवें आसमान पर हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के अलावा सनी शो होस्ट के तौर पर भी नजर आती रही हैं साथ ही एक बिजनेसवुमन भी है।
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हाल ही में सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया है। सनी ने अपने खास दिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया भी साझा की है।
इस सनी अपने पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों निशा, नूह और आशेर के साथ पिज्जा पार्टी करती हुई नजर आईं। पहली फोटो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के पति डेनियान उन्हें गोदी में उठाकर गृह प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं।
सनी अपनी पति की गोदी में नजर आ रही हैं और उनके साथ उनके तीनों बच्चे निशा, नूह और अशेर नज़र आ रहे हैं। आखिरी फोटो में सनी और डेनियल अपने तीनों बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर पिज्जा खाती नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, ‘…और यहां इंडिया में हमारे जीवन का एक नया अध्याय शुरू होता है, मुझे यहां बनाया गया घर और जीवन बहुत पसंद है और यह सुंदर घर हमारे तीन सुंदर बच्चों के साथ वास्तव में केक पर आइसिंग जैसा है…सतनामवाहेगुरु।’
आपको बता दें बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद सनी (Sunny Leone) अपने परिवार के साथ लंबे वक्त तक सेलीना जेटली के घर में किराये पर रह रही थीं। लेकिन इसी साल सनी और डेनियल ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 16 करोड़ की कीमत का फ्लैट खरीदा था।
उनका नया घर न्यू लिंक रोड पर स्थित अटलांटिस बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर हैं। 4,365 स्क्वायर फीट में बना उनका फ्लैट 3 BHK है। इसके साथ उनके पास टैरेस एरिया भी। उन्हें इस घर में तीन गाड़ियों का पार्किंग स्पेस भी मिला है। अब एक्ट्रेस इस घर से परिवार से साथ शिफ्ट हो चुकी है।