Bollywood: ‘शेरनी’ में नजर आने वाली है विद्या बालन,नए किरदार में नए अंदाज में किरदार….
1 min read
Bollywood: ‘शेरनी’ में नजर आने वाली है विद्या बालन,नए किरदार में नए अंदाज में किरदार….
NEWSTODAYJ_Bollywood:बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन हर बार अपने लिए एक साहसी और अलग हटकर किरदार चुनती हैं, जो उन्हें बाकी स्टार्स से अलग बनाता है। इस बार भी वह शेरनी बनकर दर्शकों के सामने आने वाली हैं, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।
जैसा की सभी जानते हैं, एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म शेरनी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जिसमें विद्या बालन एक ईमानदार महिला वन अधिकारी विद्या विन्सेंट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस किरदार में ढलने के लिए जाहिर है, विद्या को कड़ी मेहनत करनी पड़ी होगी। हाल ही में उन्होंने फिल्म से जुड़ी अपनी तैयारी पर एक इंटर्व्यू में बात करते हुए कहा है, ‘मैं वास्तव में कुछ वन अधिकारियों से मिली ताकि यह समझ सकूं कि इस नौकरी को कैसे निभाया जाता है।’
विद्या बालन के मुताबिक, वन अधिकारी बनने के लिए ट्रेनिंग, विभिन्न पोस्टिंग और उनके सामने आने वाली चुनौतियों से जुड़ी स्टजी आती है। यह काम ऐसा है कि कई बार शारीरिक रूप से कठिन और खतरनाक भी हो सकता है। ऐसे में यह काम पुरुषों द्वारा संभाला जाता है, लेकिन इन महिला अधिकारियों की मानें तो यह पुरुष प्रधान सोच रखने वालों के आसपास रह कर अपना रास्ता तय करती हैं।
वहीं पुरुष प्रधान समाज पर बात करते हुए विद्या कहती हैं, हमें किसी चीज को करने के लिए पुरुषों की तरह बनने की जरूरत नहीं है बल्कि एक महिला की तरह रह कर भी अपनी मंजिल पूरी की जा सकती है। मालूम हो कि, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और अमित मसूरकर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म शेरनी 18 जून 2021 से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। फैंस को शेरनी का ट्रेलर काफी पसंद भी आया है। अब इंतजार है तो बस फिल्म के रिलीज होने का