BOLLYWOOD: रिलीज से पहले ही कृति सेनन की फिल्म हुई लीक,फिल्म मिमी के लीक होने से हुआ नुकसान …..
1 min read
BOLLYWOOD: रिलीज से पहले ही कृति सेनन की फिल्म हुई लीक,फिल्म मिमी के लीक होने से हुआ नुकसान …..
NEWSTODAYJ_बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी फिल्म मिमी के लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। कृति सेनन (Kriti Sanon) के अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक की अहम भूमिका है। इस फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था। वहीं आज फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है।
ये फिल्म 30 जुलाई को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘मिमी’ एचडी और फुल एचडी फॉर्मेट (Mimi HD Movie Leak) में लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि कई साइट्स पर 480P, 720P और 1080P फॉर्मेंट में लीक हुई है, जहां से इसे खूब डाउनलोड किया जा रहा है।