Bollywood: फिल्म संजू के हुए 3 साल , विक्की सोनम समेत सितारों ने साझा की यादें…
1 min read
Bollywood: फिल्म संजू के हुए 3 साल , विक्की सोनम समेत सितारों ने साझा की यादें…
NEWSTODAYJ_BOLLYWOOD:रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर ‘संजू’ फिल्म को आज पूरे तीन साल हो गए हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था। राजकुमार हिरान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, रणबीर की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी। आज इस फिल्म के तीन साल पूरे होने पर इस फिल्म के सितारे अपने अपने अंदाज में अपने किरदार को याद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें…Bollywood: लंग इन्फेक्शन की शिकायत के बाद दिलीप कुमार हुए अस्पताल में भर्ती
वहीं फिल्म में संजय दत्त के करीबी फ्रेंड का रोल करने वाले अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म से जुड़ी यादों में खो गए हैं। विक्की कौशल ने संजय के सबसे अच्छे मित्र कमली का किरदार निभाया था। दरअसल, उनके इंस्टाग्राम फैन पेज पर उनके चाहने वालों ने एक मोंटाज शेयर किया है जिसमें फिल्म के किरदार संजू और कमली का गहरा याराना देखने को मिल रहा है
दोस्त के हर अच्छे-बुरे में साथ देने वाले कमली के किरदार में विक्की ने अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता नमूना पेश किया था। उनका रोर कहने का अंदाज़ बहुत लोकप्रिय हुआ था। विक्की की रणबीर के साथ यह दूसरी फ़िल्म थी। इससे पहले अनुराग कश्यप की बॉम्बे वेलवेट में विक्की इंस्पेक्टर बासिल का रोल निभा चुके थे।