Bollywood:” द लीजेंड ऑफ भगत सिंह” के पूरे हुए 19 साल, अजय देवगन ने साझा की तस्वीर….
1 min read
Bollywood:” द लीजेंड ऑफ भगत सिंह” के पूरे हुए 19 साल, अजय देवगन ने साझा की तस्वीर….
NEWSTODAYJ_बॉलीवुड में तो कई फिल्में बनती हैं लेकिन कुछ ही फिल्में ऐसी होती हैं जिसमें निभाए अपने किरदार को याद कर कलाकार का सीना फक्र से चौड़ा हो जाता है। कुछ ऐसा ही किरदार 19 साल पहले अजय देवगन ने फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में निभाया था। 7 जून 2002 को रिलीज हुई इस फिल्म को 19 साल पूरे हो गए। ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म के 19 साल पूरे होने पर अजय देवगन ने एक बेहद ही खास पोस्ट साझा किया है। अजय देवगन ने जो तस्वीर साझा की है उसमें वो भगत सिंह के रूप में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें..Bollywood:फिल्मस्टार्स ने ली राहत की सांस,शूटिंग स्टार्ट करने का सरकार ने दिया फरमान
अजय देवगन ने साझा किया खास पोस्ट
इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘अपने जीवनकाल और करियर में एक बार भगत सिंह जी जैसे क्रांतिकारी की भूमिका निभाना काफी नहीं हैं। आपको उन्हें हमेशा अपने दिल में रखने की जरूरत है। आखिरकार ये वहीं हैं जिन्होंने अपने खून से इतिहास लिखा है’। बता दें कि अजय देवगन को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। वहीं राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था।