Bollywood: एक्ट्रेस लीजा हेडन बनी तीसरी बार मां,बेटी को जन्म दिया….
1 min read
Bollywood: एक्ट्रेस लीजा हेडन बनी तीसरी बार मां,बेटी को जन्म दिया….
NEWSTODAYJ_बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) तीसरी बार मां बन गई हैं। लीजा ने बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस इससे पहले दो बेटो की मां थी और उनकी फैमिली में एक और नन्हा मेहमान आ गया है। एक्ट्रेस ने गुड न्यू खुद शेयर की हैं और वो भी बड़े ही अनोखे अंदाज में। एक्ट्रेस ने बेटी के होने की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर नहीं की है। ये गुडन्यूज तब बाहर आई जब एक फैन ने लीजा से उनके तीसरे बच्चे के बारे में पूछा।
यह भी पढ़ें…Bollywood: एक्ट्रेस लीजा हेडन बनी तीसरी बार मां,बेटी को जन्म दिया
फैन ने लीजा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- हे, क्या तुम मुझे पता सकती हो कि तुम्हारे तीन छोटे छोटे बच्चे कहां है? इसके जवाब में लीजा हेडन ने कहा-in my arm। इसी के साथ लीजा ने अपने तीसरे बच्चे के दुनिया में आने की घोषणा कर दी है। बीते दिनों एक्ट्रेस ने बेबी शॉवर पार्टी रखी थी, जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।