
NEWSTODAYJ_टीवी के फेमस एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं। एक्टर की मौत के बाद देशभर में शोक की लहर है। इस वक्त सिद्धार्थ शुक्ला के जाने से जो सबसे ज्यादा सदमे मे हैं वो हैं उनकी सबसे अच्छी दोस्त और रुमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) ।
जब सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार (Cremation) किया गया तो शहनाज़ से ये सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ और वो दो बार बेहोश भी हो गई। वहीं सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के बाद वह अपनी मां की गोद में जमीन पर ही लेट गई । सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जहां वह बिखरती हुई नजर आ रही है
दरअसल, शहनाज़ गिल जब सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान में पहुंची तो वहां शहनाज को बेकाबू होकर रोते हुए देखा गया। वह ‘सिद्धार्थ ‘ चिल्लाते हुए एम्बुलेंस की ओर भागी भी थीं। सिद्धार्थ के यूं अचानक चले जाने से शहनाज़ का रो-रो कर बुरा हाल है। अपने खास दोस्त को खोने का गम शहनाज़ की आँखों में साफ़ नजर आया। आखिर सिद्धार्थ के साथ उनकी कहानी अधूरी जो रह गई।