Bollywood:साउथ के सुपरस्टार धनुष ने अपनी पत्नी से अलग होने का किया फैसला,सोशल मिडिया के जरिये अलग होने का किया एलान
1 min read
NEWSTODAYJ_चेन्नई : साउथ के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पत्नी ऐ्श्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) से अलग होने का ऐलान कर दिया है. धनुष और ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर इस बात का ऐलान किया है दोनों की राहें अब अलग हो गई हैं.
दोनों ने एक ही पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ’18 सालों का साथ… दोस्तों के तौर पर कपल पर तौर पर, पैरेंट्स के तौर पर. एक दूसरे शुभ चिंतक होने के तौर पर. ये यात्रा एक साथ आगे बढ़ने, समझने, एडजस्ट करने और अपनाने वाली रही है…. आज हम उस जगह खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं. ऐश्वर्या और मैंने बतौर कपल अलग होने का फैसला कर लिया है, और अब हम व्यक्तिगत तौर पर खुद को और बेहतर समझने का वक्त देंगे. कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और हमें इससे डील करने के लिए प्राइवेसी दें.
ओम नम: शिवाय
प्यार फैलाइए.
साउथ के सुपरस्टार धनुष का ट्वीट.
वहीं रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने भी यही पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है…सिर्फ आपकी समझ और आपके प्यार की जरूरत है