BOLLYWOOD:संजय दत्त पहुंचे दुबई,कुछ दिन मुंबई में रहने के बाद पहुंचे परिवार के पास….
1 min read
BOLLYWOOD:संजय दत्त पहुंचे दुबई,कुछ दिन मुंबई में रहने के बाद पहुंचे परिवार के पास….
NEWSTODAYJ_बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sajay Dutt) मुंबई में एक से दो सप्ताह बिताने के बाद दुबई (Dubai) वापस लौट गए हैं। संजय अपने कैंसर के इलाज और भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद से वहीं रह रहे थे। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब संजय मुंबई में नहीं है और वापस अपनी पत्नी मान्यता दत्त और अपने जुड़वां बच्चों के पास लौट गए हैं।
संजय के वापस दुबई लौटने के पीछे की वजह उनके पास हाल-फ़िलहाल में कोई शूट का ना होना बताई गई है। संजय उसी के चलते यहां आये थे लेकिन उनकी अधिकांश फिल्मों की शूटिंग पूरी नहीं हुई थी और अभी शूटिंग शुरू नहीं हुई है। संजय के साथ उनके बच्चे और पत्नी यहां नहीं आये थे। रिपोर्ट्स की माने तो बीत 4 -5 महीनो से संजय का परिवार दुबई में आराम से रह रहा है।
आपको बता दें कि हाल ही में संजय को संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा (UAE) दिया गया है। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके दी। ये गोल्डन वीजा 10 साल के लिए जारी किए जाते हैं और स्वचालित रूप से रिन्यू हो जाते हैं। बता दें यह वीजा पाने वाली संजय पहले बॉलीवुड एक्टर बने। ऐसे में लग रहा है कि वह और उनकी फैमिली जल्द भारत आने के मूड में नही है। अब संजय दत्त तभी भारत आएंगे जब उनकी किसी फिल्म की शूटिंग होगी। इंडिया के बाद संजय दत्त का दूसरा घर (UAE) है। क्योंकि उनकी वाइफ और उनके बच्चें दुंबई में रहते हैं और वहीं से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो फिल्हाल संजय दत्त कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। जल्द ही फैंस संजय दत्त को ‘केजीफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) में अधीरा के किरदार में दिखेंगे। इसके अलावा संजय दत्त फिल्म ‘पृथ्वीराज’, फिल्म ‘भुजः द प्राइड इंडिया’ और फिल्म ‘शमशेरा’ में काम करते दिखाई देंगे।