Bollywood:डांसर सपना चौधरी की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में हुई भर्ती
1 min read
NEWSTODAYJ_सतना/रीवा/ चंडीगढ़: मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान में हरियाणा की सिंगर और डांसर सपना चौधरी की एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई. पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें रीवा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. इलाज के बाद उन्हें होटल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि 30 मिनट तक उनका उपचार चला.
जानकारी के अनुसार, रामपुर बघेलान के ज्वेलरी व्यवसायियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सतना आई थीं. ये कार्यक्रम रात 8 बजे से लेकर रात करीब 12 बजे तक चला. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बीच में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई.
यह भी पढ़े…Bollywood:अभिनेत्री रवीना टंडन खान सर के पढ़ने के अंदाज़ की हुई कायल,शेयर कर लिखी ये बात
पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के उपचार करने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, इसके बाद वह होटल के लिए रवाना हो गईं. फिलहाल वे पूरी तरह स्वस्थ हैं.अचानक बिगड़ी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की तबीयत, अस्पताल में हुईं भर्तीअस्पताल से निकलने के बाद सपना चौधरी ने रविवार सुबह 9 बजे तक आराम किया.
तबीयत में सुधार होने के बाद फिर वे सतना होते हुए बाइरोड खजुराहो के लिए रवाना हो गईं. बता दें कि, सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर सिंगर डांसर हैं. सपना ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और आस-पास के राज्यों में रागनी कंपीटिशन में रागनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थी. उसके बाद उन्होंने स्टेज डांस करना शुरू किया, और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. बता दें कि सपना चौधरी ‘बिग बॉस 11’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इतनी ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा बिखेरा है.