Bollywood:”ओह माय गॉड 2″ में नजर आएंगे अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी….
1 min read
Bollywood:”ओह माय गॉड 2″ में नजर आएंगे अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी….
NEWSTODAYJ_Bollywood:अक्षय कुमार की साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओह माय गॉड’ पर्दे पर काफी हिट साबित हुई थी। हालांकि ये फिल्म विवादों में भी रही थी। वहीं अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है यानी ‘ओह माय गॉड 2’ ।
अक्षय कुमार के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे। हालांकि पिछली बार परेश रावल इस फिल्म का हिस्सा रहे थे लेकिन अब वो नहीं होंगे।
ओह माय गॉड 2 में भी पंकज का बेहतरीन प्रदर्शन
पंकज त्रिपाठी की बात करें तो वह एक ऐसा अभिनेता हैं जिन्होंने हमेशा अपने किरदार के साथ न्याय किया है। पंकज त्रिपाठी को जो भी भूमिका दी जाती है, वह उसे निभाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। माना जा रहा है कि ओह माय गॉड 2 में भी पंकज का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू
इस फिल्म को लेकर पंकज से काफी समय से चर्चा चल रही थी और अब सब कुछ फाइनल हो चुका है। कहा जा रहा है कि इस बार भी फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान की भूमिका निभाई में नजर आएंगें। इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी। फिल्म की टीम प्री-प्रोडक्शन के काम में जुटी है।
शूटिंग दो महीने के लिए शेड्यूल
आइसोलेशन में रहकर टीम शूट की लोकेशन और किस शहर में सेट लगाना है इसकी प्लानिंग कर रही है। शूटिंग दो महीने के लिए शेड्यूल की जाएगी. अक्षय कुमार के साथ-साथ इस फिल्म का निर्माण अश्विन वर्दे करेंगे। ओह माय गॉड 2 की शूटिंग शुरू करने से पहले अक्षय कुमार आनंद एल राय की फिल्म रक्षा बंधन का शूट शुरू करेंगे।