Bokaro News : विशेष मतदाता शिविर का सीओ ने किए औचक निरीक्षण…
1 min read
Bokaro News : विशेष मतदाता शिविर का सीओ ने किए औचक निरीक्षण…
NEWSTODAYJ बोकारो : कसमार। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मानकर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दिनांक 28 नवंबर, शनिवार एवं 29 नवंबर, रविवार 2020 को अंचल के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया गया। मतदान केंद्र संख्या
275,281,282,283,284,276,323,324,325,326 का निरीक्षण राजीव कुमार सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- अंचल अधिकारी कसमार ने किया। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि कोई भी अहर्ताधारी आवेदक का नाम छूटे नहीं। त्रुटि रहित मतदाता सूची निर्माण में पूर्ण सहयोग करें।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : मारपीट को लेकर बारह लोगों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज…
इसलिए उक्त कार्यक्रम की जानकारी का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से अवश्य करें। कार्यक्रम को सफल करने में पर्यवेक्षक संतोष कुमार महतो, मनोज कुमार, शमशाद अहमद, कफील अहमद, साधु चरण, सुखदेव महतो एवं बीएलओ विमल राय, नीलम जायसवाल, रिंकी कुमारी, कंचन कुमारी मंजू देवी, अजमेरी खातून, फुल कुमारी, चपला, असीमा चक्रवर्ती, सैमुन निशा, सुमित्रा मनोज कुमार, मुस्लिम अंसारी आदि रहे।