Bokaro News : शिलापट्ट तोड़ पार्किग में फेंका, विधायक व उपायुक्त को मालूम नहीं , मामला गर्म…
1 min read
Bokaro News : शिलापट्ट तोड़ पार्किग में फेंका, विधायक व उपायुक्त को मालूम नहीं , मामला गर्म…
NEWSTODAYJ : बोकारो में हेमंत सरकार के कार्यकाल एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विकास मेले के दौरान एक शिलापट्ट तोड़कर पार्किंग में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है।हलांकि किसने फेंका तथा फेंके जाने का कारण क्या रहा इसका खुलासा नहीं हुआ है।वैसे इस मामले की जानकारी उपायुक्त राजेश सिंह व विधायक जयमंगल सिंह को नहीं है।उपयुक्त ने कहा कि हो सकता है कि फेंके गए शिलापट्ट अनुपयोगी होगा।
यह भी पढ़े…Crime News : कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , जेल भेजने की हो रही तैयारी…
उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा मामला है तो देखेंगें।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है यदि शिलापट्ट तोड़कर फेंका गया है तो यह मामला गम्भीर हैं इसपर करवाई होगी।उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को डीसी तक पहुंचने का काम करूंगा।बतादें की शिलापट्ट को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा।डीसी से पूछे जाने के बाद कर्मचारियों ने शिलापट्ट को आनन फानन में हटवाया।