Bokaro News : कथारा एरिया में सिलाई मशीन का हुआ वितरण…
1 min read
Bokaro News : कथारा एरिया में सिलाई मशीन का हुआ वितरण…
NEWSTODAYJ : बोकारो जिले के सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के सीएसआर मद से कथारा ऑफ़िसर क्लब में 18 पंचायतों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया।सासंद सी पी चौधरी, विधायक लम्बोदर मह्तो, जीएम एम के पंजाबी तथा एसीसी सदस्यों ने सभी पंचायतों के मुखिया को सिलाई मशीन प्रदान किया। सासंद सी पी चौधरी और विधायक लबोदर महतो ने कहा कि महिलाये और युवती सिलाई मशीन से कपड़ा सिलाई कर आत्म निर्भर हो सकते है।
इससे महिलाये का विकास होगा। मौके पर ,एस ओसी भरत जी ठाकुर, चंदन कुमार ,गुरु प्रसाद मंडल, क्षेत्रीय सलाहकार समिति प्रतिनिधियों में रामेश्वर साव,अनूप कुमार सोए ,रामेश्वर कुमार मंडल, बालेश्वर गोप ,कामोद प्रसाद यादव, प्रकाश जायसवाल, शमशुल हक सहित कई अधिकारी ,कर्मी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।