Bokaro news :राजू सिंह व करन मिश्रा के हत्यारे को गिरफ्तारी को लेकर निकाली गयी कैंडिल मार्च…
1 min read
Bokaro news : राजू सिंह व करन मिश्रा के हत्यारे को गिरफ्तारी को लेकर निकाली गयी कैंडिल मार्च…
NEWSTODAYJ: बेरमो। पिछरी निवासी राजू सिंह एवं करन मिश्रा के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शनिवार शाम को फुसरो में कैंडिल मार्च निकाला गया।यहां सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने हाथ मे कैंडिल लिये मौन धारण कर फुसरो नया रोड से जुलूस निकाल पूरा बाजार पैदल मार्च करते हुए शहीद निर्मल चौक पहुँचा जहां दो मिनट का मौन रखकर व कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।कैंडिल मार्च में दिव्यांग रीता कुमारी अपनी साइकिल में सवार होकर सैकड़ों लोग के साथ मार्च कर रही थी। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की। रमेश स्वर्णकार ने कहा कि प्रशासन इस हत्याकांड को गंभीरता लेकर दिए गए समय सीमा के अंदर इस कांड का उद्भेदन करे। यदि प्रशासन द्वारा दिए गए समय में मामला का उद्भेदन नहीं होता है तो यह आक्रोश जनआक्रोश का रूप ले सकता है.
यह भी पढ़ें।
COVID-19 Vaccination India: जिले के कुल 170 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को कोविड का टीका….
COVID-19 Vaccination India: जिले के कुल 170 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को कोविड का टीका….
फिलहाल इस कांड में शामिल लोग अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। मौके पर वार्ड पार्षद अनिता कुमारी, रिया कुमारी, मृतक के बड़े भाई अमर सिंह, सहित पूर्व पार्षद राधा देवी, दिव्यांग रीता कुमारी, रमेश स्वर्णकार, राकेश सिंह, आशीष पाल, संतोष रवानी, महेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अशोक रवानी, भोली सिंह, मनोज ठाकुर, सिकन्दर ठाकुर, ओमप्रकाश उर्फ राजा, फूलचंद महतो, कमल तांती, मुन्ना सिंह, कारु सिंह, रिंकू गुप्ता, नीरज कुमार, विनोद ठाकुर, जगरनाथ महतो, मनवा देवी, शांति देवी, आदि मौजूद थे।