Bokaro News:बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-2 में भीषण आग लगी,मची अफरा-तफरी……
1 min read
Bokaro News:बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-2 में भीषण आग लगी,मची अफरा-तफरी……
NEWSTODAYJ_बोकारो :बोकारो स्टील प्लांट में हादसे की खबर आ रही है। यहां के ब्लास्ट फर्नेस-2 में भीषण आग लग गई है। सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट फर्नेस में हॉट मेटल लेकर जा रहे टारपीडो लैडल के पंक्चर हो जाने से आग लगी है। इसके कारण 1300 डिग्री सेल्सियस तापमान का हॉट मेटल लीक होकर तारपीडो से बाहर आ गया।
घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां आग पर काबू करने में जुटी हैं। विभाग के सभी सीनियर ऑफिसर को प्लांट पहुंचने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़े…Bokaro News:30 वर्षीय युवक की कुएं में डूबने से हुई मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
घटना के बाद ब्लास्ट फर्नेस-2 का कार्य भी प्रभावित. प्लांट से मिल रही सूचना के मुताबिक, यह घटना उस वक्त घटी जब लोको, हॉट मेटल से लदा तारपीडो को लेकर एसएमएस जा रहा था। घटना के बाद ब्लास्ट फर्नेस-2 का कार्य भी प्रभावित हो गया है। घटना के बारे में फिलहाल बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बीएसएल के संचार प्रमुख पत्रकारों का फोन नहीं उठा रहे हैं, वहीं एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि आग पर काबू पा लेने के बाद ही नुकसान के संबंध में कुछ बताया जा सकता है।
गौरतलब है कि बोकारो स्टील प्लांट में इससे पहले भी लेडल ब्लास्ट हुआ था, जिसमें प्लांट को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। उससे पहले एक ठेका मजदूर की लेडल में गिरने से मौत हो गई थी। हादसे में ठेका मजदूर का शव तक नहीं मिल पाया था। लेडल में गर्म लोहा का लिक्विड रहता है। जानकारों का कहना है कि प्लांट में अनुरक्षण में बरती जा रही लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। प्लांट के ब्लास्ट फर्नेन्स-2 में शुक्रवार को मामूली चूक के कारण लेडल ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना आज तड़के की है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कर्मियों को भाग कर जान बचाना पड़ा।
बताया जा रहा है कि यह घटना टारपीडो लेंडल में हॉट मेडल डालने के दौरान घटी। घटना के बाद साइरन बजाकर लोगों को सावधान किया गया। बता दें कि ब्लास्ट फर्नेन्स में आयरन ओर को गलाकर हॉट मेटल तैयार किया जाता हैं, जो आगे एसएमएस,1,2,पीसीएम में तरह- तरह के मैटेरियल डालकर स्टील बनाया जाता है।