Bokaro news:फुसरो बाजार में मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने को लेकर बेरमो पुलिस ने चलाया अभियान…
1 min read
Bokaro news:फुसरो बाजार में मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने को लेकर बेरमो पुलिस ने चलाया अभियान…
NEWSTODAYJ:बेरमो:कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है। लॉकडॉउन के दौरान बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान के निर्देशानुसार थाना के एएसआई अजय प्रसाद व आंनद पांडेय ने दलबल के साथ सोमवार को फुसरो बाजार में मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर अभियान चलाया और दुकानों में भीड लगाकर समान बेच रहे दुकानदारो को सख्ती से चेतावनी देकर फटकार लगाई। कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राहक को समान दे।
यह भी पढ़े।
दिल्ली:कोरोना की दवाइयों, ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वालों पर होगी अवमानना की कार्रवाई : हाईकोर्ट
ज्यादा भीड़ इक्क्ठा न करे। मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का निर्देश दिया। लोगो से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दूसरे रूप की भयावह स्थिति को देखते हुए आज के वर्तमान समय में बिगड़ते हालात और दिन-ब-दिन बढ़ते मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरी तरह से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन करवाने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। वही बिना काम के बेवजह घूमते हुए लोगों को प्रशासन ने चेतावनी देकर छोड़ते हुए अपने अपने घरों में रहने की हिदायत दी। वहीं जितने भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान फुसरो बाजार में है, सभी को समय रहते बंद करने का दिशा निर्देश दिया।
एएसआई श्री प्रसाद ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और सुरक्षित रहे। उन्होंने व्यवसायी वर्ग को प्रशासन का साथ देने की अपील की।