Bokaro news:गोमिया के युवा फुटबॉलर की अर्डियर अस्पताल में मौत:सांस लेने में हो रही थी परेशानी, कराटे में ब्लैक बेल्ट भी मिला था…
1 min read
Bokaro news:गोमिया के युवा फुटबॉलर की अर्डियर अस्पताल में मौत:सांस लेने में हो रही थी परेशानी, कराटे में ब्लैक बेल्ट भी मिला था…
NEWSTODAYJ:बोकारो। गोमिया के चर्चित फुटबॉलर स्वांग पुराना माइनर्स निवासी टोकन भुइयां की शनिवार को मौत हो गयी। 35 वर्षीय टोकन पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। बताया जाता है कि घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। 14 अप्रैल को वे अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके बाद घर आ गये थे। शनिवार की सुबह अचानक सांस लेने में परेशानी हुई। तत्काल अर्डियर अस्पताल IEL ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। उनके तीन बच्चे हैं। इसी प्रकार से गोमिया प्रखंड के तुलबुल ग्राम में एक 28 वर्षीय युवक रतन ठाकुर की भी मौत हो गयी। उन्हें भी सर्दी, खांसी और सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
टोकन भुइयां प्रतिभावान खिलाड़ी थे!
बता दें कि टोकन भुइयां की पहचान इलाके में बेहतरीन फुटबॉलर के रूप में थी। फुटबॉल में नाम कमाने के बाद जिलास्तर की रेफरी की परीक्षा पास कर फुटबॉल जगत से जुड़े रहे। साथ ही वे कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हासिल किये थे। राष्ट्रीयस्तर के कराटे प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके थे। वे एक प्रतिभावान खिलाड़ी थे। उनकी मौत पर इलाके के फुटबॉल खिलाड़ी मर्माहत हैं।