
न्यूज़ सुने
|
Blind faith child dies : अंध विश्वास के चक्कर मे बच्चे की गई जान , सांप ने बच्चे को दो बार डंसा , तंत्र- मंत्र पर विश्वास कर रहे लोग…
- जिले में गांव के लोग तंत्र- मंत्र पर विश्वास कर रहे हैं। इसी कारण पिछले 24 घंटे में कुलटांड़ के एक बच्चे की मौत हो गई।
- जब वह थूकने के लिए चौकी से नीचे उतरने लगा तो इसी दौरान एक सांप ने उसके पैर में दो बार डंस लिया।
NEWSTODAYJ : धनबाद : महुदा क्षेत्र के पदुगोड़ा पंचायत के कुलटांड़ में सांप के काटने के बाद झाड़ फूंक के चक्कर में एक 11 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। इस वैज्ञानिक युग में भी जिले में गांव के लोग तंत्र- मंत्र पर विश्वास कर रहे हैं।
इसी कारण पिछले 24 घंटे में कुलटांड़ के एक बच्चे की मौत हो गई।महुदा थाना क्षेत्र के कुलटांड़ निवासी अब्दुल शकूर अंसारी का पुत्र अफरोज अंसारी रविवार शाम 5 बजे अपने दुकान में लकड़ी की चौकी पर बैठा हुआ था। जब वह थूकने के लिए चौकी से नीचे उतरने लगा तो इसी दौरान एक सांप ने उसके पैर में दो बार डंस लिया।
घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक कराने लग गए। काफी देर तक झाड़-फूंक के बाद जब बच्चा होश में नहीं आया तो उसे इलाज के लिए बोकारो के मुस्कान अस्पताल ले जाया गया।
जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुत्र की मौत की पुष्टि के बाद भी परिजन ओझा गुनी के चक्कर में रात से लेकर सुबह तक इधर उधर दौड़ते रहे। आखिर में थक हार के परिजन शव को घर लेकर आए। मालूम हो कि इन दिनों बरसात के मौसम में सांप काटने से मौत का सिलसिला बढ़ गया है। मृत बच्चा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलटांड़ में छठवीं कक्षा का छात्र था।