Blast in Building:अचानक हुए ब्लास्ट में घर हुआ जमींदोज,हादसे में 2 लोगों की मौत दर्जनों घायल
1 min read
NEWSTODAYJ_बिहार: भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के एक घर में अचानक ब्लास्ट होने से पूरा इलाका थर्रा गया. गुरूवार करीब रात 11 बजे को हुआ यह ब्लास्ट इतना जबरदस्त था की पूरा घर जमींदोज होने के साथ आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए.
इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. घर के अंदर हुए भीषण विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची. वहीं जिले के डीएम, एसएसपी और डीआईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
यह भी पढ़े…Building Collapsed:निर्माणाधीन इमारत का एक स्लैब गिरा ,5 लोगों की मौत,पीएम ने जताया दुख
फिलहाल, प्रशासन द्वारा मलबा हटाने का काम जारी है और मलबे की पूरी सफाई होने पर मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. बताया जा रहा है की परिवार के लोगों को पटाखा बनाने का इतिहास रहा है और यह ब्लास्ट भी पटाखा बनाने के दौरान हुआ. इस ब्लास्ट से दो से तीन घर और प्रभावित होने की सूचना है.