Bikers gang arrested : बाइकर्स गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार , लूट व चोरी का आतंक मचा रखा था अपराधी , पुलिस ने किया खुलासा…
1 min read
Bikers gang arrested : बाइकर्स गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार , लूट व चोरी का आतंक मचा रखा था अपराधी , पुलिस ने किया खुलासा…
NEWSTODAYJ : रामगढ़ जिले में आतंक का पर्याय बन चुके बाइकर्स गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें बिहार राज्य के कटिहार जिला अंतर्गत कोढ़ा गांव निवासी सोनू कुमार यादव, अमन कुमार और सागर कुमार शामिल हैं।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने बताया कि विगत कुछ महीनों से कोढ़ा गांव का यह गैंग रामगढ़ जिले में छिनतई, चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि टीम के सदस्य बरही थाना अंतर्गत जीटी रोड पर जयप्रकाश सिंह नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रह रहे हैं।
पुलिस ने जब वहां छापेमारी की, तो छिनतई किया हुआ 82 हजार रुपया नगद, बाइक की तीन मास्टर चाबी, 5 मोबाइल, छिनतई की घटना में प्रयुक्त हुआ बाइक बीआर 10 एई 9616 के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। 2 सितंबर को शिक्षिका से गैंग ने लूटा था एक लाख। एसपी ने बताया कि बाइकर्स गैंग के इन सदस्यों ने 2 सितंबर को ही रामगढ़ के भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रही एक महिला शिक्षिका से एक लाख लूटे थे।
यह भी पढ़े…Politics News : भाजपा छोड़ सैकड़ों युवा समर्थकों ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन…
वह महिला बैंक से पैसे लेकर ऑटो पर सवार होकर अपने घर नईसराय जा रही थी। इसी बीच रास्ते में ही पल्सर बाइक पर सवार अमन और सागर ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया था। उससे छीने गए रुपए ही गैंग के पास से बरामद हुए हैं।रामगढ़ और गोला थाना क्षेत्र में 4 घटनाओं को इस गैंग ने दिया था अंजाम एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बाइकर्स गैंग के इन तीन सदस्यों ने पिछले 2 महीने में सभी छिनतई और लूट कार्यों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि रामगढ़ और गोला थाना क्षेत्र में चार घटनाओं को इन लोगों ने अंजाम दिया था। रामगढ़ थाने में इसी वर्ष दर्ज हुए कांड 219/20, 232/20, 295 /20 और 295/20 में ये लोग शामिल थे।