Bihar News : बिहार में एक मार्च से स्कूल जा सकेंगे पहली से पांचवी क्लास तक के बच्चे…
1 min read
Bihar News : बिहार में एक मार्च से स्कूल जा सकेंगे पहली से पांचवी क्लास तक के बच्चे…
NEWSTODAYJ बिहार : देश में कोरोना महामारी की वजह से सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब मामले कम होने के बाद कई राज्यों की सरकारें स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। इसी क्रम में बिहार सरकार ने एक मार्च से कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चे को शर्तों के साथ स्कूल आने की अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़े…Coronavirus : पश्चिमी राज्य में एक बार फिर LOCKDOWN लगाने की संभावना , CM ने कहा ये बात…
इस शर्त के तहत कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा, वहीं 50 फीसदी बच्चे ही क्लास रूम में मौजूद रहेंगे।राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने निर्देश देते हुए कहा है कि राज्य के सभी स्कूलों में कोरोना दिशा-निर्देश का पालन करते हुए 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति ही अनिवार्य होगी जबकि सभी शिक्षकों को स्कूल अनिवार्य होगा।
सभी स्कूलों को पूरी तरह से सैनिटाइज कराने के बाद ही कक्षा संचालित करने का निर्देश दिया है। सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 6-6 फिट की दूरी पर बैठना अनिवार्य होगा। सभी बच्चों को स्कूल की ओर से ही 2 -2 मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। ये आदेश सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के लिए लागू हुआ है।