Big Breaking : Tiger is Back जेल से निलकले ढुल्लू महतो कहा सच्चाई की जीत…
1 min read
Big Breaking : टाइगर इज बैक जेल से निलकले ही ढुल्लू महतो ने कहा हुई सच्चाई की जीत…
NEWSTODAYJ : धनबाद बाघमारा के लोकप्रिय विधायक ढुल्लू महतो निकले जेल से कहा सच्चाई की जीत हुई है न्यायालय पर हमें पूरा विश्वास था और मैं खुद सीबीआई जांच की मांग किया हु।आपको बतादे बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ढाई महीने के बाद शुक्रवार की देर शाम बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने खुली हवा में सांस ली। दुष्कर्म प्रकरण में हाई कोर्ट रांची से जमानत मिलने के बाद वह शाम को धनबाद जेल से बाहर निकले। जेल गेट से बाहर विधायक का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे।