BIG BREAKING : झारखण्ड सरकार ने स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाई , रियायते के बारे में जानें…
1 min read
NEWSTODAYJ रांची : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढाने का फैसला लिया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी हो गयी है. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा की है.
कोरोना से संघर्ष में हमें आप सबके सहयोग से अब तक हमें अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है।
स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फ़ैसला लिया है।
पीछे, समय समय पर लॉकडाउन में दी गयी रियायतें जारी रहेंगी। pic.twitter.com/TJQOoIsvP4
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 26, 2020
सीएम ने लिखा है कि ‘कोरोना से संघर्ष में हमें आप सबके सहयोग से अब तक हमें अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है. स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फ़ैसला लिया है. पीछे, समय समय पर लॉकडाउन में दी गयी रियायतें जारी रहेंगी।बता दें कि इंटरस्टेट बस सेवा, शॉपिंग मॉल, स्पा, सैलून, होटल, लॉज, धर्मशाला, धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, बार, स्कूल, कॉलेज, ट्रेनिंग और कोचिंग सेंटर पर रोक पहले की तरह जारी रहेगी.