BIG BREAKING – झारखण्ड मे मिला एक और नया कोरोना मरीज- तबलीगी जमात से जुडा है संक्रमित, आंकड़ा 33 पर पहुंचा
1 min read
झारखण्ड मे मिला एक और नया कोरोना मरीज- तबलीगी जमात से जुडा है संक्रमित, आंकड़ा 33 पर पहुंचा
NEWS TODAY-झारखंड में आज एक और नया कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसी के साथ झारखण्ड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 33 पर पहुंच गया है. शनिवार को रांची के रिम्स (RIMS) में 93 सैंपल की जांच हुई, जिसमें एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.पहली जांच में उसकी रिपोर्ट निगेविट आयी थी, लेकिन दूसरी जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़े- आईएसएल 87 बैच के युवाओं ने असहाय और जरूरतमंदों के बीच वितरण किया सूखा अनाज।।
बता दे की यह नया पॉजिटिव मरीज तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ है.और त्रिनिदाद एंड टोबैगो का रहने वाला है. इसकी उम्र 33 साल है. .ये उन्हीं 17 विदेशियों में शामिल हैं, जिन्हें हिंदपीढ़ी इलाके के एक मस्जिद से निकालकर खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया था और यह अभी रांची के खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती है.