Bhojpuri:जीजा के संग होली की हुड़दंगी , जीजा जी के लूंगी गाना मचा रहा धूम,देखिए शिल्पी राज का नया गाना
1 min read
NEWSTODAYJ_पटनाः भोजपुरी होली गानों से सोशल मीडिया (Bhojpri Holi) गुलजार हो चुका है. रंगारंग माहौल में रोज नए-नए होली गाने रिलीज हो रहे हैं, जो सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाए हुए हैं. भोजपुरी के दर्शक इन भोजपुरी होली गानों के रिलीज का इंतजार बेसब्री से करते हैं. इसी बीच भोजपुरी की सुपरहिट गायिका शिल्पी राज (Singer Shilpi Raj Holi Song) का एक गाना रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है.
शिल्पी राज का एक गाना ‘जीजा जी के लूंगी’ ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब का माहौल रंगीन कर दिया है. इस गाने के वीडियो में भोजपुरी की सुपरहॉट एक्ट्रेस नीलम गिरी नजर आ रही हैं. इस गाने के रिलीज के बाद से ही दर्शक इस गाने को भी खूब सर्च कर रहे हैं और इसे देख रहे हैं.
नीलम गिरी इस गाने के वीडियो में अपनी बहनों और सखियों के साथ मिलकर जीजा के संग होली की हुड़दंगी करती नजर आ रही हैं और उनका यह अंदाज रंग के त्यौहार की मस्ती को और रंगीन बना रहा है. लड़कियां ससुराल आए जीजा को काफी परेशान कर रही हैं. उनके लुंगी के साथ भी की जा रही है.
यह भी पढ़े…Bhojpuri:हल्के हल्के लोड दा मशीन पर ,खेसारी और चांदनी सिंह ने गाने से मचाई धूम,हिट हुआ गाना
शिल्पी के गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं “होलिया में भाग से भेंटाइये नु गइले.. फेर डलवाबे खातिर आइये नु गइले.. बोलेले ना सधले बड़े गूंगी ये सखी..असs फाड़ द सs जीजा जी के लुंगी ये सखी.” शिल्पी राज और नीलम गिरी का यह सुपरहिट भोजपुरी होली गाना ‘जीजा जी के लूंगी’ के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे देखते ही देखते कुछ घंटे में ही साढ़े तीन लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.