Bharat Biotech : कोविड-19 का टीका बना रहे ‘भारत बायोटेक’ के केन्द्र का शनिवार को दौरा करेंगे मोदी…
1 min read
Bharat Biotech : कोविड-19 का टीका बना रहे ‘भारत बायोटेक’ के केन्द्र का शनिवार को दौरा करेंगे मोदी…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यहां कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कम्पनी ‘भारत बायोटेक’ के केन्द्र का दौरा करेंगे।तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार की ओर से बृहस्पतिवार रात जारी किए गए एक आधिकारिक ज्ञापन में कहा गया।
यह भी पढ़े…Coronavirus : पूरे देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 93,09,787 हुए…
कि मोदी पुणे से दोपहर में भारतीय वायुसेना के विमान में ‘हकीमपेट वायुसेना अड्डे’ पहुंचेंगे।वह सीधे जीनोम घाटी स्थित ‘भारत बायोटेक’ केन्द्र जाएंगे और वहां का दौरा कर वायुसेना अड्डे लौट आएंगे।उसने बताया कि वह उसी शाम राष्ट्रीय राजधानी लौट जाएंगे।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी केन्द्र में करीब एक घंटे रुकेंगे।भारत बायोटेक’ द्वारा विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके का तीसरे चरण का ट्रायल जारी है।