BCCL कर्मी के घर 5 लाख की चोरी बेटी की शादी के लिए बनाए थे जेवर उड़ा ले गए चोर
1 min read
(धनबाद)
BCCL कर्मी के घर 5 लाख की चोरी बेटी की शादी के लिए बनाए थे जेवर उड़ा ले गए चोर….
(भूली) भूली थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन भूली इलाके में चोरों की चांदी रहती है ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है भूली के गफ्फार कॉलोनी स्थित मोहम्मद कासिम जो बीसीसीएल कर्मी है 1 दिन पहले पूरे परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के यहाँ कतरास गए थे.तभी चोरो ने खाली घर को निशान बनाया और घर के छत के सहारे घर मे घुसे और घर मे रखे सारे जेवर और कुछ सामान ले कर संपत हो गए वहीँ पास के पड़ोस ने इसकी जानकारी कासिम को फ़ोन कर दी जब कासिम अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर लौटे तो देखा पूरा घर का सामान बिखरा पड़ा था।आप को बतादे मोहम्मद कासिम अपनी बेटी की शादी के लिए जेवर बनाये थे।और सारा जेवर एक अलमिरे मे रखा हुआ था कासिम ने बताया के 5 लाख की जेवर चोरो ने ले गया है जिसकी लिखित सिकायत भूली ओपी में दी गई है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM