Baliapur News : बिजली विभाग की लापरवाही से किसान का धान जल कर हुआ खाक,किसानों में आक्रोश व्याप्त
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के दूधिया पंचायत के रघु रजवार के धान पर बिजली तार की गिरने से धान जलकर राख हो गई खबर मिलती है सूचना मिलते ही दूधिया पंचायत के मुखिया रफीक अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल की त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल गाड़ी बुलाई गई
यह भी पढ़ें….Dhanbad News : विश्व बैंक की संपोषित योजना से प्रोत्साहन राशि की मांग कर रहे अनशन
लेकिन दमकल गाड़ी देरी से पहुंची तब तक सारा धान जलकर राख हो चुका था भुक्तभोगी किसान और वहीं स्थानीय ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से धान जलकर राख हो गया
और उन्होंने बताया कि बार-बार बिजली विभाग को लिखित शिकायत की गई थी यहां तार जर्जर अवस्था में है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई गनीमत यहां रहा की किसी जान माल की घटना नहीं हुई गरीब किसान का सारा धान जलकर राख हो गया