
न्यूज़ सुने
|
Bad people : तालाब में मछलियों की विर्द्धि , प्रतिदिन हजारों मछलियों की होती मौते , नगरवासियों को झेलना पड़ता दुर्गंध…
NEWSTODAYJ : देवघऱ के जसीडीह के सिमरिया स्थित बड़का तालाब में हजारों की संख्या में मछलियां रोजाना बढ़ रही है और स्थिति दुर्गंध फैलने तक पहुंच चुकी है स्थानीय लोग बताते हैं कि इस तालाब का टेंडर नहीं हुआ है लिहाजा ज्यादा बारिश के वजह से मछलियां की संख्या इसमें काफी बढ़ गई है चोरी छुपे लोग इसमें मछलियां मारते हैं लेकिन पिछले कई दिनों से हजारों की संख्या में मछलियां मर रही है।
जिसके कारण यह मछलियां तालाब के किनारे लगातार जमा होती जा रही हैं ऐसे में चारों तरफ वातावरण दूषित हो रहा है और मछलियों के दुर्गंध से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है कई बार नगर निगम को इसकी जानकारी भी दी गई है लेकिन प्राइवेट तालाब होने के कारण इसमें नगर निगम भी कुछ नहीं कर रहा है।
कुल मिलाकर मछलियां लगातार हजारों की तादाद में मर रही हैं और इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है 98 लोग कहते हैं कि मछलियों के मरने से लगातार दुर्गंध फैल रहा है और वायु प्रदूषित हो रही है लेकिन क्योंकि यह तालाब प्राइवेट है और इसके मालिक द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है इस कारण लोग दुर्गंध में रहने को मजबूर हैं।