
न्यूज़ सुने
|
Babri Masjid demolition : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की अदालत 27 साल बाद फैसला सुनाएगी 30 सितम्बर को…
NEWSTODAYJ : लखनऊ।अयोध्या में वर्ष 1992 दिसंबर में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की अदालत 27 साल बाद फैसला सुनाएगी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके यादव 30 सितंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला सुनाएंगे। अदालत ने सभी आरोपितों को फैसला सुनने के लिए अदालत में मौजूद रहने का आदेश दिया है।
इस केस में पूर्व उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व राज्यपाल और यूपी के सीएम रहे कल्याण सिंह, भाजपा नेता विनय कटियार, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की सीएम रहीं उमा भारती आरोपी हैं। सीबीआई ने इस मामले में 49 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी जिसमें से 17 की मौत हो चुकी है।