Attack on convoy : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले की RJD ने की निंदा, BJP को बताया दंगाइयों की पार्टी…
1 min read
Attack on convoy : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले की RJD ने की निंदा, BJP को बताया दंगाइयों की पार्टी…
NEWSTODAYJ (एजेंसी) पटना : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर रांची में सोमवार की देर शाम असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया।सीएम के काफिले पर लोगों ने हेलमेट और डंडे फेके, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री को रुट बदल कर सीएम आवास तक ले जाया गया।हमले में थानेदार समेत कई अन्य पुलिस जवान जख्ति हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।इधर, सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले की सहयोगी पार्टी आरजेडी ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
यह भी पढ़े…Crime News : टेंपो ड्राइवर की मौत पर बवाल, फेरीवाले पर जताया हत्या का संदेह…
आरजेडी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा एक असामाजिक तत्वों और दंगाइयों की पार्टी है।सभ्य राजनीति में संघी सोच के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता।#GundaPartyBJP द्वारा सुनियोजित तरीके से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के काफिले पर हमला किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।बता दें कि झारखंड के रांची के ओरमांझी में पुलिस ने रविवार को जीराबार गांव के पलास पतरा जंगल एक युवती की सिरकटी लाश बरामाद की थी।युवती के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे।ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद अपराधियों ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।
भाजपा एक असामाजिक तत्वों और दंगाइयों की पार्टी है! सभ्य राजनीति में संघी सोच के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता!#GundaPartyBJP द्वारा सुनियोजित तरीके से झारखंड के मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के काफिले पर हमला किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता! pic.twitter.com/CZ6pvGZ0jF
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 4, 2021
शव की पहचान नहीं हो पाए इस वजह से सिर को कहीं और ले जाकर फेंक दिया गया होगा।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो जाएगी।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है।ऐसे में वे कल प्रदर्शन कर रहे थे।इसी क्रम में जब प्रदर्शनकारियों ने सीएम हेमंत सोरेन का काफिला उधर से गुजरता देखा तो उसपर हमला बोल दिया।