Assume charge : 17 वें पुलिस अधीक्षक के रूप में दीपक कुमार सिन्हा ने प्रभार ग्रहण किया…
1 min read
Assume charge : 17 वें पुलिस अधीक्षक के रूप में दीपक कुमार सिन्हा ने प्रभार ग्रहण किया…
NEWSTODAYJ : जामताड़ा जिले में 17वें पुलिस अधीक्षक के रूप में दीपक कुमार सिन्हा ने प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि पुलिस और पब्लिक के बीच में बेहतर संबंध बनाना। उन्होंने कहा कि देश आजादी के 73 वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी भी पुलिस के प्रति जो लोगों में नेगेटिव भावनाएं रखी गई है वह भावना उनके दिमाग में बैठी हुई है ।
यह भी पढ़े…Suicide : कानवाई चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…
जिसकी वजह से पुलिस और पब्लिक के बीच में गैप है ।उस गैप को कम करना पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिला पूरे देश में साइबर अपराध के लिए प्रसिद्ध हो गया है । उन्होंने कहा कि साइबर अपराध में कार्रवाई हो रही है।
लेकिन उसके विरुद्ध और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के माध्यम से साइबर अपराधी जो अटूट संपत्ति अर्जित किए हैं ऐसे लोगों की सूची तैयार की जाएगी और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉटरी एक्ट के तहत उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।