Assembly Election 2021 : बंगाल चुनाव से पहले बड़ा बवाल, राजनीतिक हिंसा से बेहाल पश्चिम बंगाल , सियासी दलों के बीच दंगल आम बात…
1 min read
Assembly Election 2021 : बंगाल चुनाव से पहले बड़ा बवाल, राजनीतिक हिंसा से बेहाल पश्चिम बंगाल , सियासी दलों के बीच दंगल आम बात…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : बंगाल की सरज़मीं पर बेशक बड़े क्रांतिकारी और समाजसुधारक पैदा होते रहे हैं, लेकिन अब बंगाल में हिंसा और बमों की फसल लहलहाती हुई दिखाई देती है। विधानसभा चुनाव से पहले यहां बवाल, बदलापुर और संग्राम कोई नई बात नहीं है। वर्चस्व की लड़ाई के लिए यहां सियासी दलों के बीच दंगल आम बात है।चुनाव से पहले बंगाल में हिंसा की खेती हो रही है। डेटोनेटर मिल रहे हैं तो पेट्रोल बम बरामद हो रहे हैं। एक-दूसरे की पार्टी के झंडे फाड़े जा रहे हैं। बंगाल की लाल सियासत की असली हकीकत ये ही है।बीरभूम के रामपुरहाट में पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि ये सारा डेटोनेटर एक कार में रखकर ले जाया जा रहा था। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये 24 हजार जिलेटिन स्टिक कहां ले जा रहा था और क्यों। मामले की जांच हो रही है और जल्द पूरी हकीकत सामने आ जाएगी।बंगाल के पुरुलिया में बीजेपी नेता शुभेंदु की एक सभा होने थी, लेकिन रैली से पहले ही मंच के पास से भारी मात्रा में पेट्रोल बम बरामद हुए हैं। बीजेपी ने मंच को आग के हवाले करने की साजिश का आरोप लगाया है।बंगाल के हुगली में बीजेपी और टीएमसी के बीच घमासान देखने को मिला है। गोघाट इलाके में बीजेपी के झंडे फाड़ दिए गए हैं। बीजेपी ने झंडे फाड़ने का आरोप टीएमसी पर लगाया है।साउथ 24 परगना में बीजेपी में चल रही गुटबाजी की तस्वीरें सामने आई हैं। यहां कैनिंग इलाके में दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए।बंगाल में चुनाव से पहले बढ़ रही हिंसा और टकराव की घटना से ना तो राज्य का भला होगा और ना ही जनता का बल्कि इससे राजनीतिक तौर पर नुकसान ही होगा। इसलिए, जनता की बेहतरी की ख़ातिर हिंसक टकराव वाली सियासत छोड़कर सिर्फ़ जनहित की सियासत पर ध्यान देना होगा।