
Arrested accused : दो अलग – अलग मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ जेल भेजा…
NEWSTODAYJ बोकारो : गोमिया। बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना में दर्ज दो अलग अलग मामले में फरार चल रहे दो वारंटी को गोमिया थाना की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहला गिरफ्तार अभियुक्त का संयासी खेरवार पिता रमेश खेरवार जो रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार का रहने वाला है। वहीं दूसरा अभियुक्त देवा कुमार बाउरी पिता स्व. राजु बाउरी कतरास थाना क्षेत्र के ग्राम केसलपुर बूटवा बंगला का रहने वाला है।
गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि प्रथम आरोपी संयासी खेरवार के विरुद्ध पूर्व में धारा 85/20 मामला दर्ज है जबकि दुसरे अभियुक्त देवा बाउरी के खिलाफ धारा 75/20 के तहत मामला दर्ज है। उसे कतरास के रामकनाली ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। दोनों मामले में वारंट निकला था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी का कोविड-19 मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।