
न्यूज़ सुने
|
Arms recovered : BSF जवान के हाथ लगी बड़ी सफलता, पाकिस्तान सीमा के पास हथियारों का जखीरा बरामद…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है, जहां उन्होंने पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा चौकी के पास से हथियारों की खेप बरामद की है। इसके बाद से आसपास के इलाके में ऐहतियातन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
वहीं जवानों की इस सफलता पर बीएसएफ के डीजी ने उन्हें बधाई दी है।बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक शनिवार सुबह 7 बजे अबोहर (नई गजनीवाला चौकी) के पास पीले रंग का एक प्लास्टिक बैग मिला। ये प्लास्टिक बैग जीरो लाइन ट्रैक (भारत की ओर) पर था। इसके बाद आसपास के इलाके में जब जवानों ने तलाशी ली तो एक और बैग बरामद हुआ,
जो वहां से करीब 2 मीटर की दूर पर था। इसमें से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। बरामद हथियारों में AK-47 राइफल, 6 मैगजीन और 91 राउंड्स, दो M-16 राइफल के साथ 4 मैगजीन-57 राउंड और दो पिस्टल के साथ 4 मैगजीन व 20 राउंड शामिल हैं।आपको बता दें कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर से लगती पाकिस्तान की सीमा काफी संवेदनशील मानी जाती है।
यह भी पढ़े…Covid19 Test : कोविड 19 के जांच के दौरान जमकर हंगामा कोल कर्मी के नाक से निकला खून…
यहां से आए दिन पाकिस्तान समर्थित आतंकी हथियार और ड्रग्स भारत भेजने की फिराक में रहते हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में बीएसएफ के जवान पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर देते हैं। अभी कुछ दिन पहले जम्मू के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने एक सुरंग का पता लगाकर घुसपैठियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था। उस दौरान सुरंग में पाकिस्तान निर्मित बोरियां मिली थीं।
BSF troops foiled an arms smuggling attempt today & recovered 3 AK-47 rifles with 6 magazines & 91 rounds, 2 M-16 rifles with 4 magazines & 57 rounds, and 2 pistols with 4 magazines & 20 rounds along the India-Pakistan border in Abohar, Ferozepur district of Punjab. pic.twitter.com/CVI7Oc7cxY
— ANI (@ANI) September 12, 2020