Animal : लकड़बग्गे का शव बरामद लोगो ने सेल्फी , विडियो बनाने में लगे ,काफी देर बाद पहुँची वन विभाग, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव…
1 min read
Animal : लकड़बग्गे का शव बरामद लोगो ने सेल्फी , विडियो बनाने में लगे ,काफी देर बाद पहुँची वन विभाग, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव…
- घंटो सड़क पर जानवर पड़ा रहा सेल्फी और वीडियो का दौर चलता रहा लेकिन वन विभाग की टीम नही आई।
- जानवर के गले में एक तार भी बांधा हुआ था अब वन विभाग की टीम इसे पोस्टमार्टम के लिए ले गई है।
NEWSTODAYJ : देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लीला मन्दिर ओवर ब्रिज पर एक लकड़बग्गे का शव बरामद किया गया ,घंटो सड़क पर जानवर पड़ा रहा सेल्फी और वीडियो का दौर चलता रहा लेकिन वन विभाग की टीम नही आई।
यह भी पढ़े…Theft In Dhanbad : चोरों का आतंक ,चोरो ने दो बंद दुकानो को बनाया निशाना…
3 घंटे के बाद नगर निगम की सफाई टीम पहुची लेकिन वन विभाग ने शव को उठाने को माना कर दिया उसके बाद नगर निगम के कर्मियों ने जाम से निजात दिलाने के लिए जानवर के शव को सड़क के किनारे कर दिया 1 घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंची और सब का मुआयना किया है।
जानवर के गले में एक तार भी बांधा हुआ था अब वन विभाग की टीम इसे पोस्टमार्टम के लिए ले गई है जिसके बाद यह तफ्तीश की जा रही है कि जानवर की मौत हादसे में हुई या शेर किसी व्यक्ति द्वारा ही से मारा गया है वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले ली है।