ANCIENT TREE – 400 वर्ष अति प्राचीन पेड़ को बचाने के लिए नितिन गडकरी को बदलना पड़ा हाईवे का नक्शा
1 min read
400 वर्ष अति प्राचीन पेड़ को बचाने के लिए नितिन गडकरी को बदलना पड़ा हाईवे का नक्शा
- रोड बनाने के लिए इस पेड़ को काटने की तैयारी थी
- नितिन गडकरी ने इस पेड़ को बचाने के लिए हाइवे के नक्शे में ही बदलाव करके ये प्रोजेक्ट पूरा करने का आदेश दिया
NEWSTODAYJ – 400 साल पुराना बरगद का पेड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैl दरअसल महाराष्ट्र के सांगली जिले के भोसे गांव में स्थित इस पेड़ को बचाने के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को निर्माणाधीन हाइवे का नक्शा तक बदलना पड़ गयाl बताया जाता है कि निर्माणाधीन रत्नागिरी- नागपुर हाइवे नंबर 166 के बीच में बरगद का ये विशाल और पुराना पेड़ आ रहा थाl खबर के अनुसार रोड बनाने के लिए इस पेड़ को काटने की तैयारी थी, जिसका पर्यावरणवादी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैंl
ये भी पढ़े…
ILLEGAL BUSINESS : भट्ठे में अवैध कोयले की छापेमारी , भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद…
सोशल मीडिया द्वारा उठी आवाज को लेकर आदित्य ठाकरे ने इस संबंध में तुरंत नितिन गडकरी से बात की और इस पेड़ को बचाने की मांग कीl आदित्य ठाकरे से बात करने के बाद नितिन गडकरी ने इस पेड़ को बचाने के लिए हाइवे के नक्शे में ही बदलाव करके ये प्रोजेक्ट पूरा करने का आदेश दिया हैl बता दें कि निर्माणाधीन रत्नागिरी- नागपुर हाइवे नंबर 166 सांगली जिले के भोसे गांव के पास से गुजर रहा हैl इस हाइवे के रास्ते में 400 साल पुराना एक बरगद का पेड़ आ रहा था, जिसे हटाने की तैयारी चल रही थीl सांगली के पर्यावरणवादी कार्यकर्ता पेड़ काटने का विरोध कर रहे थेl सोशल मीडिया के जरिए इस विरोध की जानकारी महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे तक जा पहुंची और उन्होंने इसमें दखल दियाl आदित्य ठाकरे ने इस संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात की और पेड़ बचाने की गुजारिश कीl