
Amrit Mahotsav 2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साबरमती आश्रम आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और ‘पदयात्रा’ (स्वतंत्रता मार्च) को हरी झंडी दिखाएंगे। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से गुजरात के नवसारी जिले के दांडी तक 241 मील की पैदल यात्रा होगी। राज्य और केंद्रशासित प्रदेश सरकारें पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित करेंगी।
पीएम मोदी मोदी ने कहा कि 12 मार्च एक विशेष दिन है क्योंकि 12 मार्च 1930 को महात्मा गांधी ने दांडी मार्च की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा, ”साबरमती आश्रम से हम आजादी के 75 साल बाद आजाद का अमृत महोत्सव शुरू करेंगे।प्रधानमंत्री समारोह के लिए विभिन्न अन्य सांस्कृतिक और डिजिटल पहल भी करेंगे और साबरमती आश्रम में सभा को भी संबोधित करेंगे।