
Agitation against central government : केंद्र सरकार की मनमानी छात्रों पर भारी , जेईई-नीट परीक्षा को स्थगित करें अनर्थ होगी उग्र आंदोलन – शंकर प्रजापति…
- करोना वायरस के मार्गदर्शन का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया एवं ” छात्र सुरक्षा के लिए बोलें “।
- करोना वायरस संक्रमण बीमारी को देखते हुए जीईई-नीट परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा कराना अनुचित है।
NEWSTODAYJ :धनबाद : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार करोनावायरस संक्रमण बीमारी को देखते हुए जेईई-नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान धनबाद जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रजापति की अध्यक्षता मे रणधीर वर्मा चौक पर करोना वायरस के मार्गदर्शन का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया एवं ” छात्र सुरक्षा के लिए बोलें “।
कि माध्यम से सोशल मीडिया में विरोध किया। कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रजापति ने कहा कि आज देश कोरोना बीमारी से भयभीत है।करोना वायरस संक्रमण बीमारी को देखते हुए जीईई-नीट परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा कराना अनुचित है। जेईई-नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग देश भर के छात्रों एवं अभिभावकों की और से परीक्षा स्थगित करने की मांग की जा रही है।फिर भी जान जोखिम के बावजूद भी इन परीक्षाओं का आयोजन केंद्र सरकार कर रही है।
यह भी पढ़े…Covid19 Test : कोरोना जांच के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत 304 लोगों ने दिया सैंपल…
इस मामले को लेकर देश भर के छात्रों एवं अभिभावकों मे काफी आक्रोश व्याप्त है।वर्तमान स्थिति में रेल ,बस समेत सभी यातायात के परिवहन बंद है।ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार द्वारा परीक्षा संचालित कराना समझ से परे है एवं निंदनीय है।आगे श्री प्रजापति ने कहा कि देश में वर्तमान केंद्र सरकार सही मामलों में विफल रही है करोना वायरस भयावह स्थिति में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।लोग तरसते परेशान कर लो आर्थिक संकट व महंगाई से त्रस्त एवं परेशान है।वर्तमान स्थिति में जेईई-नीट का परीक्षा कराना अनुचित नही है।
यह भी पढ़े…Covid19 Test : कीटनाशक छिड़काव दल के सभी सदस्यों का कराएं करोना टेस्ट…
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी वर्तमान परीक्षा को अविलंब स्थगित करने की मांग करती है।कार्यक्रम में मुख्य से अशोक सिंह ,योगेंद्र सिंह योगी ,मंटू दास, पप्पू पासवान ,मनोज यादव, अनवर शमीम ,कुमार अभिरव, राजू दास, हरेंद्र साही ,पप्पू कुमार तिवारी, बबलू दास ,गोपाल कृष्णा ,नाजिम आलम, शिवम सिंह मुख्य से उपस्थित थे।