Against illegal work : ग्रमीण लोगो को अवैध कोयला कार्य के प्रति जागरूक किया एसपी…
1 min read
Against illegal work : ग्रमीण लोगो को अवैध कोयला कार्य के प्रति जागरूक किया एसपी…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ जिले के पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ मणिलाल मंडलकी अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड अशोक सिंह, पुलिस निरीक्षक महेशपुर प्रभाग, सार्जेंट मेजर, बीजीआर कम्पनी के शिवचंद्र, MR.कुमार जी दोनों बोजीआर कम्पनी के मैनेजर एंव शहरग्राम,गायबथान , हाट पोखरिया, बांध
पाखरिया, सिलकुट्टी, बहाबान्द,कोयला जोर, एंव दुर्गापुर के स्थानीय मुखिया एंव ग्राम प्रधान के साथ BGR कम्पनी द्वारा पचुवाड़ा कोल माइंस, अलुबेड़ा से लोटामारा रेलवे साइडिंग,मालपहाडी तक करीब 55 कि0मी0 की दूरी है।।बीच मे पड़ने वाले गांव के ग्रामीण द्वारा BGR कम्पनी द्वारा कोयला परिवहन के दौरान इन क्षेत्रों में जबरन कोयला ग्रामीणों द्वारा उतारा जाता है।
सभी उपस्थित मुखिया एंव ग्राम प्रधान को कोयला चोरी से अवगत कराते हुए कहा गया आप सोचे एंव ग्रामीणों को समझाये की इस प्रकार कोयला को जबरन उतारना गैर-कानूनी एंव अपराध है।आप सभी के विरुद्ध कभी भी प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।आप सभी अपने-अपने गांव में जाकर उन्हें जागरूक करें।कोयला जबरन उतारना अवैध है। बीजीआर कम्पनी के मैनेजर द्वारा बताया गया कि जितना हो सके हम ग्रामीणों के लिए कार्य करेंगे।